There may be new social media rules by the Government of India.

National Testing Agency ने कहा कि जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कराये जायेंगे।
National Testing Agency ने यह भी कहा की Neet 2021 की परीक्षा
पेन और पेपर के माध्यम से होगी और साथ ही साथ यह परीक्षा देश की हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ 11 अन्य भाषाओँ में करायी
जाएगी।
टेस्टिंग एजेंसी ने यह बताया की Neet 2021 के अंतर्गत होने वाली परीक्षा जो की अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा में प्रवेश के की शुरुआत दिनांक 1 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। जल्द ही आवेदन परक्रिया शुरू की जाएगी ताकि सभी छात्र अपने अपने फॉर्म समय से भर सकें।
राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने बाते की नीट 2021 की परीक्षा को covid-19 के अंतर्गत आने वाले WHO के नियमों का पालन करते हुए कराया जायेगा।
"NEET 2021 (UNDER GRADUATE), 2021, NBS के माध्यम से MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS आदि सभी मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए संबंधित नियमों और प्राप्त दिशा निर्देशों और विनियमों के अनुसार अधिसूचित किया जा रहा है।
" यह बात शिक्षा की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने प्रेस वार्ता के दौरान दिन शुक्रवार को अपने द्वारा जारी आलेख मीडिया के सामने कहा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के निशंक ’ने इसके पहले अपने बात में कहा था की कि NEET 2021 की परीक्षा को कैंसिल करने की कोई भी योजना नहीं है पर हम इस परीक्षा को काफी सावधानी और सफाई से कराएँगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि " यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को पेन और पेपर के
माध्यम से covid 19 के नियमों का पालन करते हुए हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में करायी जाएगी।"
खबर के अनुसार नीट 2021 परीक्षा का सिलेबस, आयु के लिए योग्यता आदि वांछित प्रक्रिया, जैसे की समस्त आरक्षण के आधार पर नीट 2021 सीट आदि के विवरण और
वर्गीकरण, NTA द्वारा करायी जाने
वाली परीक्षा का शुल्क, नीट 2021 एग्जाम
सेंटर्स, और राज्य कोड के बारे में विस्तृत और
महत्वपूर्ण जानकारी आदि की नोटीफिकेसन जारी होंगी जिसमें एनईईटी (यूजी) आवेदन
प्रक्रिया स्टार्ट होने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना जल्द ही प्रस्तुत होगा।
कोरोना वायरस महामारी के को ध्यान में रखते हुए कड़ी सावधानियों के बीच NEET परीक्षा की शुरुआत दिनांक 13 सितंबर को किया गया था। NEET 2020 परीक्षा के लिए कुल 13.66 लाख से अधिक लाभार्थियों ये विद्यार्थियो परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए थे।
इसमें से कुल 7,71,500
छात्रों ने एग्जाम पास किया था। National Testing Agency ने
, नीट परीक्षा को करने के लिए COVID-19 के मद्देनजर एग्जाम सेंटर्स की संख्या को
बढ़ाने और एक कमरे में छात्रों की संख्या कम करने जैसे उपायों का अनुपालन किया गया
ताकि covid 19 के सुरक्षा चक्र और नियमों का उल्लंघन ना हो और सभी तरह की सावधानी बरती
जाये ।
National Testing Agency अपने बयान में यह कहा की होने वाली 2021
नीट परीक्षा का सिलेबस पहले जैसा ही रहेगा और ना ही इसमें किसी भी तरह का कोई
बदलाव नहीं किया जायेगा
भारत के प्रमुख और विशेष 13 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सेण्टर, पुदुचेरी में एमबीबीएस कोर्स के मेडिकल विद्यालयों में दाखिला नीट 2021 की परीक्षा के माध्यम से कराया जायेगा।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the commenting box.