There may be new social media rules by the Government of India.

इंडिया vs इंग्लैंड , इंग्लैंड टूर ऑफ इंडिया, 2021
Time-7:00 PM IST
Toss- इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला।
Venue- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
Third Umpire- वीरेंद्र शर्मा
Heghilights- आज दिन गुरुवार दिनांक 18-03-2021 को आज इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टी ट्वेंटी मैच खेला जा रहा है ।
Fourth T 20 मैच भारत के अहदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था । आज टॉस के दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया । इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनिंग के लिए राइट हैंड बैट्समैन रोहित शर्मा और केएल राहुल को भेजा, इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जोफरा आर्चर ने कराया पहला ओवर में रोहित शर्मा रन बनाते दिखे उसके बाद तीसरे ओवर के अंत में Rohit आर्चर की बोल पर 12 रन पर कैच आउट हो गए।
दूसरे नंबर पे उतरे सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन पारी की शुरुआत की और इण्डिया टीम पे दबाव नहीं पड़ने दिया केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मिल कर आठवें ओवर के आखिरी में इंडिया के स्कोर को 63 रन ला दिया था । इसके बाद kl Rahul ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाएं और बेन स्टोक्स की गेंद पर आर्चर को कैच थमा बैठे और 14रन पर आउट हो कर पेवेलियन लौट गए।
इसके बाद तीसरे नम्बर पर उतरे भारतीय कैप्टन विराट कोहली भी इंग्लेंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद की गेंद पर 1रन पर ही आउट गए। चौथे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत ने एक ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर इंडिया के स्कोर को 110 रन के स्कोर पर ला दिया और बाद मे चौदवें ओवर की दूसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव 57 रन की पारी खेलते हुए सैम करेन की बॉल पर मलान को कैच दे बैठे ।
लेकिनिस्की पारी ने इंडिया को एक मजबूत मोड़ पर ला दिया था इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पांचवे के रूप में ऋषभ पंत का गिरने तक 144 रन जोड़ दिए थे इसके बाद हार्दिक पांडे 18 रन और शार्दुल ठाकुर 10 रन और अय्यर ने 37 रन बनाए अंत में सुंदर और भुवनेश्वर ने नाबाद रहे हुए स्कोर को 185 पे ला दिया और इंग्लैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया ।
जवाब में इंग्लैंड की तरफ से बैटिंग करने उतरे बटलर और राय में बटलर को भुवि ने पहले ओवर में ही आउट कर दिया और इसके बाद जैसन roy और malan ने मिलकर 60रन तक ले गए और राहुल चहर की बॉल पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद जैसन roy 40 ran बनाकर हार्दिक पांडेय की गेंद पर आउट हो गए उसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाकर चहर की बॉल पर सुंदर को कैच दे बैठे इन ने 15 वे ओवर के अंत में 131 रन बना दिया थे जो की एक बेहतरीन पारी खेलें, चूंकि आज टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला काम था ।
पांचवे विकेट की लिए उतरे बेन स्टोकन ने इंग्लेंड के कप्तान मोर्गन ने मिलकर इंग्लैंड के लिए 140 रन जोड़े और 16वें ओवर की पहली बॉल पर स्टोक्स 46 बनाकर 23 बॉल में शार्दुल ठाकुर की गेंद पे आउट हो गए और मोर्गन भी कुछ ज्यादा खास नही कर सकें और उसकी अगली गेंद पर ही वे भी सुंदर को कैच देते हुए आउट हो गए।
सातवें और आठवें विकेट पर उतरे यंग खिलाड़ी सैम करेन और क्रिस जोर्डन ने मिलकर टीम के स्कोर को 153 रन पर पहुंचाया और 18 वें ओवर की 6वीं बॉल पर करेन हार्दिक पांडया की बॉल का 3 रन पर शिकार हो गए। इसके बाद इंग्लैंड टीम की पारी ज्यादा मजबूत नहीं रही और दबाव दिखता हुआ नजर और आया और विदेशी बल्लेबाज कुछ खास रन नही बना पाए ।
आखिरी में 6 बॉल पर 23 रन शेष रह गए थे अंत के ओवर में बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड के तेज गेंद बाज आर्चर, क्रिस जोर्डन अंत के ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए । आर्चर 8 बाल पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे और 20 ओवर में सिर्फ 177 रन ही जीता पाई। और इंग्लैंड की 8 रन से हार का सामना करना पड़ा ।
भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर 3 विकेट, राहुल चहर 2 विकेट, हार्दिक पांड्या 2, विकेट ओर भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया और भारत को जात दिलाई। इस दौरान भारत सीरीज में 2-2 से बराबर है सीरीज जीतने के लिए भारत या इंग्लैंड को 20 मार्च को होने वाले पांचवे T20 मैच को जीतना होगा।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the commenting box.