There may be new social media rules by the Government of India.

![]() |
INDIA V/S ENGLAND |
इंडिया vs इंग्लैंड , इंग्लैंड टूर ऑफ इंडिया, 2021
Time-7:00 PM IST
Toss- इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला।
Venue- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
Third Umpire- KN Anantha Padmanbhan
Heghilights- शनिवार दिनांक 20-03-2021 को आज इंग्लैंड और भारत के बीच पाँचवा टी ट्वेंटी मैच खेला गया ।
Man of the Match- Bhuvaneshwar Kumar
Man of the Series- Virat Kohli
आज Fifth T20 जो सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच भारत के अहदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । आज एक बार फिर इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया ।
इंडिया ने पहले बैटिंग करते समय एक बड़ा बदलाव देखने को मिला पांचवे मैच रोहित शर्मा और इंडियन कप्तान विराट कोहली खुद ओपनिंग के लिए उतरे, इंडिया की तरफ से एक बेहतरीन पारी की शुरआत हुए जिसमे रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल है, पहले विकेट तक विराट और रोहित ने कुल इंडिया के 94 रन बनाये उसके बाद नवें ओवर की छठी बोल पर बेन स्टोक्स के गेंद पर कट एंड बोल्ड होकर 34 बोल पर पर 64 बनाकर आउट हो गए जिसमे उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।
दूसरे नंबर पे उतरे सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन पारी की शुरुआत की और इण्डिया टीम पे दबाव नहीं पड़ने दिया और कोहली के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 17 बॉल पर 34 रन बनाकर इंडिया के स्कोर को 143 रन पर ला दिया था। इसके बाद बैटिंग करने उतरे हार्दिक पंडया और विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए हार्दिक ने 17 पे 39 और विराट ने 52 बॉल पर 80 रन की पारी खेलते हुए स्कोर को 20 ओवर में 224 तक पहुंचा दिया। भारत की ओर से इंग्लैंड को कुल 224 रनो का लक्ष्य दिया गया।
जवाब में इंग्लैंड की तरफ से बैटिंग करने उतरे जॉस बटलर और जैसन राय में भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में जैसन रॉय को जीरो पर आउट कर दिया और इसके बाद बटलर और डेविड मलन ने मिलकर इंग्लैंड इंग्लैंड पारी को 12.5 ओवर में 130 रन तक ले गए और उसके बाद जॉस बटलर भुवनेश्वर की गेंद पर 13 वें ओवर में कैच आउट गए ।
तीसरे विकेट के लिए उतरे जॉनी बैरस्टोव भी कुछ ख़ास नहीं सकें और 7 बनाकर 7 बॉल में शार्दुल ठाकुर की गेंद पे आउट हो गए इसके बाद डेविड मलन भी शार्दुल की गेंद पर 68 रन पर आउट हो गए हो गए। भारत के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लेकर इंडिया को जीत की और ले गये .
इसके बाद इंग्लैंड की बैटिंग कुछ खास नहीं रही और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे और इंग्लैंड 20 ओवर में 188 ही बना पायी।
इस दौरान इंडिया ने t20 सीरीज 3 -2 से अपने नाम किया।
अब टीम इंडिया का लक्ष्य भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वन-डे सीरीज को जीतना है।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the commenting box.