ToolKit Case: टूल किट मांमले में दिशा रवि को हाईकोर्ट से मिली जमानत।
- Get link
- X
- Other Apps
टूल किट मामले में मात्र 21 साल की दिशा रवि को जो की एक क्लाइमेट
एक्टिविस्ट है उनको 14 फरवरी
दिन सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था । दिशा को दिल्ली
पुलिस द्वारा 4 दिन
की रिमांड पर लेने की मांग की थी।
New Delhi- ToolKit Case: टूल में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार
दिशा रवि को पटियाला हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है, दिशा को एक लाख के
जुर्माने पर जमानत मिली है। दिल्ली पुलिस द्वारा दिशा को 4 दिन की रिमांड में
लेने के लिए कहा था जिसके लिए है कोर्ट ने दिशा रवि को पुलिस में कस्टडी में लेने
के आदेश दे दिए थे ।
दिशा
रवि टूल किट मामले में दिल्ली है कोर्ट ने कहा है-
की पुलिस और मीडिया पूर्ण रूप से सतर्क रहे ताकि किसी
भी तरह की जाँच में कोई परेशानी न आ सके ।
दिशा
रवि को दिन सोमवार को दिल्ली की ओर से पटियाला हाई कोर्ट में पेश किया ओर यह उनकी तरफ से इस
सन्दर्भ में यह कथन प्रस्तुत किया गया की इस मामले में निकिता
जैकब और शांतनु अन्य दो आरोपी भी शामिल है। फ़िलहाल शांतनु को वहां की सेल ने 10 दिन की ट्रांजिट बेल
पे रखा है ।वही निकिता जैकोब को भी हाई कोर्ट से ट्रांजिट बेल मिले
चुकी है।
दिशा
रवि ने लगाये
गए सारे आरोप को निकिता और शांतनु पर डाल दिया है। इसको देखते हुए
दिल्ली स्पेशल सेल के पास इन सभी आरोपियों को एक साथ बिठा कर पूछताछ करने के अलवा कोई भी विकल्प नहीं
है।
टूल किट मामलें में दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ने बेंगलौर से दिशा रवि को
दिनांक 14 फ़रवरी को गिरफ्तार कर लिए था। दिशा
रवि एक्टिविस्ट फॉर फार्च्यून कैम्पेन की संचालक और खोजकर्ता में से एक है। दिल्ली पुलिस ने दिन्संक 4 फ़रवरी को दिशा रवि के ऊपर
टूल किट मामलें में केश किया था। साथ ही साथ इन पर आरोप
है की इन्होने किसानों से जुडी टूलकिट को एडिट किया और उसमे कुछ हेर फेर करके इसको
आगे भेजा था ।
दिशा रवि जो की बंगलौर के एक
प्रसिद्ध वूमंस कॉलेज (माउंट कोर्मेल) की छात्रा है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the commenting box.