#Modi_Job_Do: Trending on Twitter: 25 Feb 2021.
- Get link
- X
- Other Apps
"#मोदी_रोजगार_दो"
"#मोदी_जॉब_दो"
"#मोदी_वेकेंसी_दो"
आदि बहुत हैस टैग ट्विटर पर और सभी सोशल मीडिया पर जोरो से ट्रेंडिंग पर चल रहा है ।
दिनांक 25-02-2021 दिन बृहस्पतिवार ठीक सुबह 11 बजे सब टीचरों ओर छात्रों ने मिलकर ट्विटर पर कंपैन करके लाखो करोड़ों लोगो को एक प्लेटफार्म पर जुड़ने का आग्रह किया है।
लगातार vacancy में कमिताई आना देश के नव युवाओं के अच्छा नहीं है सभी छात्र चाहते है कि सरकार अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों को बाहर लाए या ऐसा काम करें जिससे देश में बेरो़गार लोगो कि संख्या कम हो क्योंकि vacancy न आने के कारण यह समस्या बढ़ती ही जा रही है।
एक तरफ सरकार सभी चीजे जैसे रेलवे, बैंक, ओर भी अन्य सरकारी जगहों को निजीकरण करने जा रही है और छात्रों के भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है छात्रों का मानना है कि सरकार उनके हित के बारे में नहीं सोच रही है । जिससे तंग आकर देश के सभी छात्रों और टीचरों ने डिजिटल रूप से सोशल मीडिया के जरिए विरोध करने का लगातार प्रयास कर रहे है ।
छात्रों को सरकार से शिकायत है उनके द्वारा कराए गए एग्जामो के परिणाम भी अपने निर्धारित समय पर न होने और साथ ही साथ समय से परीक्षा ने होने से साल-साल भर मेहनत करने वाले छात्रों कि समस्या बढ़ती जा रही है जिससे अधिकतर छात्र डिप्रेशन में भी आ सकते है।
जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करने के लिए सभी ट्विटर पर कंपैन का सहारा ले रही है क्योंकि उनको लगता है यही एक रास्ता है जिसके जरिए उनकी बात सरकार तक पहुंच सकती है ।
ट्विटर एक ओपन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे छोटे से लेकर बड़ी हस्तियों तक का भी सोशल ट्विटर अकाउंट है जिससे कोई भी बात किसी से छुपी नहीं रह सकती है ।
इसको देखते हुए सोशल मीडिया एवम यूट्यूब के नामी बड़े टीचर ओर ओर सभी प्लेटफॉर्म के अध्यापकों ने एक जुट हो कर ट्विटर पर विरोध करना स्टार्ट कर दिया है।
यह प्रक्रिया लगभग दो , तीन दिन से लगा तार चल रही है जिसको आगे बढ़ने के लिए सभी लोगो के एक जुट होने कि आवश्यकता है । ताकि सरकार को पता चले कि बेरोजगारी कि समस्या कितनी बड़ी है ।
YouTube के बड़े-बड़े नामी टीचरों ने ट्विटर पर कंपेन करने कि ठानी है ।
जैसे- अभिनय शर्मा सर मैथ्स, राकेश यादव सर, रेमो सर, स्टडी iQ,unacademy आदि ,एग्जामपुर, सभी YouTube में शिक्षा से जुड़े बड़े चैनलों और उनके संचालकों ने देश के सारे छात्रों को एक साथ होने के लिए कहा है।
यह सब उन्हीं के लिए जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे - एसएससी,यूपीएससी,यूपीपीएससी,रेलवे एनटीपीसी,
आरआरबी एनटीपीसी,एसएससी एमटीएस, आदि सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं।
इसके पहले भी साल 2020 में लॉकडाउन के बाद सभी ने मिल कर 17 सितंबर जिसको हम Employment day के नाम से जानते है को Unemployment Day ke रूप में लाखो करोड़ों स्टूडेंट्स के द्वारा सरकार को ट्वीट करके मनाया गया था ।
जिससे सरकार ने डेढ साल से विलंबित आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम को जल्द कराने का आश्वाशन दिया था।
25 फरवरी को ठीक ग्यारह बजे चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सिर्फ एक ही विषय है ।
#Modi_rojgar_do #modi_job_do. और अन्य भी हैस टैग चलाए जाएंगे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the commenting box.