आर्थिक गतिविधियों को बढाने
की जरूरत पीएम ने कहा सभी राज्य करें
तैयारी
कोरोना वायरस के दौरान पूरे देश में चल रहे lockdown को
सही तरीके एवं सटीक तरीके से खोलने की तैयारी धीमे-धीमे चलने लगी है, लेकिन सब कुछ
ठीक रहा है तो भी आधे से ज्यादा राज्यों में सम्भवता नहीं खुलेगा जहाँ अगर मरीजो की
संख्या निरंतर बढ़ रही होगी। जिस दौरान सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों ने प्रधानमंत्री
मोदी के साथ चर्चा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम को देखते हुए lockdown को बढाने
की मांग की है।
हालंकि अपना मत रखने का मौका सिर्फ नौ मुख्मंत्रियो को ही मिला,
वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल के संकट को देखते हुए देश के आर्थिक समस्या
को हल करने का भी संकते दिया ताकि आर्थिक गतिविधि और सुचारू रूप से चल सके। देश में नियम के अनुसार lockdown के पालन के
बाद हम सभी देश के हजारो लोगो के बचाने में सफल हुए है।
पीएम मोदी ने कोरोना के संकट के समय कई कंपनी चीन से अपने
पाँव खीचने के प्रयास में दिखती नजर आ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी
ने सभी से अपील की है कि वे अपने-अपने राज्यों में उन सभी कंपनी को अपने राज्यों
को आकर्षित करे ताकि देश की आर्थिक स्थिति सुचारू रूप से अग्रसर हो सके। पीएम मोदी
ने चर्चा में ये कहा की अन्य उत्पादन के अलावा ई-मार्केटिंग को छूट दी जाएगी. यह
छूट केवल आवश्यक वस्तूओं तक ही सीमित है। लेकिन हवाई और रेल यात्रा के साथ – साथ कोरोना
रेड जोन एरिया, माल और सिनेमाघर बंद रहेंगे। स्कूल आदि लम्बे समय तक बंद रहेंगे.
सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जो संकेत मिल रहे है, उसमे जिलेवार राहत की
ही बात उभर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कहीं कहीं ज्यादा मामले आ रहे है. इसका
दबाव नहीं लेना चाहिए क्योंकि पूरा देश इससे जूझ रहा है। लेकिन मुस्तैदी से कदम
उठाने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि उस पर लगाम लगे। पीएम मोदी ने आगाह किया
कि अभी तक कोरोना संकट से निकलना इतना आसन नहीं है। लेकिन नामुमकिन नही नहीं अगर
हम समाज का साथ दे तो lockdown के कोरोना संकट को हराने में सहायता मिलेगी.प्रधामंत्री
ने कहा की जहाँ कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा है वहां पर lockdown का पालन सख्ती
से कराये। ताकि जल्द से जल्द सुधार हो सके। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्य नाथ जिनके पिता जी का हाल ही में निधन हो गया था। लेकिन कम को कोरोना के
प्रति रखते हुए अपने पिता के संस्कार में भी ना जा सकें। योगी आदित्य नाथ ने
कोरोना संकट के समय कई लोग बेरोजगार हो गए है जिससे उबरने के लिए राज्य में 15 लाख
रोजगार देने की योजना बनायीं है। पीएम के अनुसार सभी राज्यों में lockdown का पालन
रेड जोन, ऑरेंज जोन, और फिर उन्हें ग्रीन जोन मे बदलने की कोशिश की जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चा के समय के राज्यों से वार्तालाप की है जिसके के
बाद यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट किया कि – प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व
में हम कुशल रूप से covid-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे है। इस दौरान गृहमंत्री की
उपस्थिति में सीएम आदित्य नाथ ने अपने राज्य की स्थिति को अवगत कराया तथा उनसे
आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
प्रवासियों के लिए लिए निति
की मांग को लेकर बिहार
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासियों को लेकर नीति बनाने की मांग की
है। जिस तरह कुछ राज्य सरकारें अपने लोगो के साथ-साथ राजस्थान के कोटा से अपने
प्रदेश के बच्चो को लेकर जा रही है ठीक उसी तरह का ददबाव नीतीश पर भी बढ़ रहा है। जिसके कारन नीतिश ने इस योजना की मांग की है।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the commenting box.